शतरंज / 5 बार के वर्ल्ड चैम्पियन आनंद ने टाटा स्टील मास्टर्स में ड्रॉ खेला; जिब्राल्टर चेस फेस्टिवल में अधिबन-नारायणन जीते

खेल डेस्क. नीदरलैंड के एंडोवन में चल रहे टाटा स्टील चेस मास्टर्स में 5 बार के वर्ल्ड चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद ने 10वां राउंड ड्रॉ खेला। उनका मुकाबला गुरुवार को रूस के निकिता वितुगोव से था। वहीं, ब्रिटेन में चल रहे जिब्राल्टर चेस फेस्टिवल के तीसरे दौर में भारतीय बी अधिबन और एसएल नारायणन ने जीत दर्ज की। उन्होंने बुल्गारिया के मार्टिन पेत्रोव और चीन की महिला खिलाड़ी लेई तिंगजी को हराया।


इस ड्रॉ के साथ आनंद का टूर्नामेंट में सफर लगभग खत्म हो गया है। वे अंक तालिका में 10 में से 4.5 पॉइंट के साथ 10वें नंबर पर हैं। आनंद ने अपने 9वें राउंड में भी रूस के ही दानिल दुबोव से ड्रॉ खेला था। वहीं, 8वीं बार खिताब जीतने के उद्देश्य से उतरे नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन 6.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।