फुटबॉल / रोनाल्डो ने इस महीने 4 मैच में 7 गोल दागे, युवेंटस की रोमा पर जीत; ग्रिजमैन के इंजरी टाइम में गोल से बार्सिलोना जीता

खेल डेस्क. इटली के फुटबॉल लीग सीरी ए में युवेंटस ने गुरुवार को रोमा टीम को 3-1 से हरा दिया। तूरिन में खेले गए मैच में पहला गोल युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 26वें मिनट में किया। इसी के साथ इस साल की शुरुआत में हुए 4 मैचों में 7 गोल हो गए। वहीं, स्पेनिश लीग ‘ला लीगा’ में बुधवार को एंटोइन ग्रिजमैन के इंजरी टाइम में किए गए निर्णायक गोल की मदद से बार्सिलोना ने आइबीआ टीम को 2-1 से हराया।


युवेंटस के लिए रोनाल्डो के अलावा रोड्रिगो बेंटांकुर ने 38वें और लियोनार्डो बोनुकी ने 45+2वें मिनट में गोल किए। रोमा का एकमात्र स्कोर युवेंटस के गोलकीपर जियानलुगी बफन के आत्मघाती गोल (50वें मिनट) से हुआ। वहीं, आइबीआ में खेले गए मैच में बार्सिलोना के लिए ग्रिजमैन ने 72वें और 90+4वें मिनट में दो गोल किए। जबकि आइबीआ के जोसेप काबाली मार्टिन ने 9वें मिनट में गोल किया था।