पीएफ घोटाले को लेकर बिजलीकर्मी 18 व 19 नवंबर को कार्य का बहिष्कार करेंगे

 बिजली विभाग के कर्मचारी 18 व 19 नवंबर को अपने कार्य का बहिष्कार करेंगे। एक्सईएन अजय ओझा ने बताया कि बिजलीकर्मियों के कार्य बहिष्कार के चलते नोएडा में बिजली सप्लाई प्रभावित हो सकती है। आपको बताते चले कि अभी भी बिजली विभाग के सारे कर्मचारी अपनी मानगो के लिए धरने पर बैठे हुए हैं। सेक्टर-16 स्थित बिजली दफ्तर के सामने हर रोज दिन में 11 से 5 बजे तक तमाम बिजली कर्मी धरने में शामिल होते हैं। जिसके कारण जनपद में नए कनेक्शन मिलने से लेकर कई रूटीन काम पिछले 10-12 दिन से बाधित हो रहा हैं। आपको ज्ञात हो कि पीएफ घोटाले को लेकर सरकार के प्रति रोष में आए बिजली कर्मियों का लखनऊ में लगातार प्रदर्शन कर रहे है। नोएडा से भी काफी लोग इस प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे हैं। हाल ही में 70 बिजलीकर्मी लखनऊ में चल रहे प्रदर्शन में भाग लेकर लौटे हैं।