हजरत मोहम्द साहब की यौम ऐ पैदाइस पर मुस्लिम समाज के लोगो ने जुलूसे मुहम्मदी बड़ी सानो शौकत से नगर कदौरा , बागी, चतेला,उकुरवा, गांव में शांति पूर्व तरीके से उठाया गया जुलूस जुलूस के दौरान बाहर से आये अखाड़े ने शानदार प्रदर्सन किया जिसमे जुलूस में मौजूद अक़ीक़दमंदो ने उनकी हौसला अफजाई की श्न ऐ चारगा ईदगाह में चकाचौंध सजावट से अक़ीक़दमंदो का उमड़ा जन सैलाब इसी दौरान , साही जामा मस्जिद पेसमाम रहीश खान साहब , हाफिज सकील खान साहब, मुफ़्ती वहीद साहब ,नगर अध्यक्ष जमीर आलम, जुलूस कमेटी अध्यक्ष , मो अनीस , इमाम खान बब्बू , हाजी आशिफ , इस्तियाक खान मंत्री , आशिफ , राजेश गुप्ता पत्रकार रानू मंसूरी पत्रकार इदरीस,मोनू अफजाल , विट्टू , जियाउद्दीन ,खुशनसीबआदि कमेटी मौजूद रही जुलूस के दौरान पुलिस ने रख्खी चप्पे चप्पे पर निगाह रहा भारी सहयोग , जिसमे थानां अध्यक्ष जितेंद्र कुमार , दरोगा आलोक पाल, दरोगा संजय सिंह ,विनोद पटेल, आदि पुलिस विभाग रहा मैजूद
कदौरा हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक, जश्न ऐ चिरागा के बाद नबी की शान में निकाला बाराबफात का जलूस