अमिताभ का तबीयत पर खुलासा और एटीट्यूड दिखाते ही रानू मंडल ट्रोल, ये हैं इस हफ्ते की 5 बड़ी खबरें

बॉलीवुड में इस हफ्ते कई बड़ी खबरें सामने आईं। 7 नवंबर को अमिताभ बच्चन ने अभिनय की दुनिया में 50 साल पूरे किए। इस दौरान उन्होंने ब्लॉग लिखकर अपनी तबीयत के बारे में कई बातें बताईं। वहीं सोशल मीडिया से रातों रात स्टार बनीं रानू मंडल से जब मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने एटीट्यूड दिखाया। रविवार विशेष इस कॉलम में चलिए आपको बताते हैं हफ्ते की 5 बड़ी खबरों के बारे में


तबीयत को लेकर अमिताभ का खुलासा
भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने बीते गुरुवार को अभिनय की दुनिया में 50 साल पूरे कर लिए। इस मौके पर बिग बी ने प्रशंसकों को बताया कि डॉक्टर उन्हें अब काम से छुट्टी लेकर आराम करने की सलाह दे रहे हैं लेकिन वह अपने चाहने वालों के प्यार से अभिभूत हैं और बहुत जल्द काम पर वापस लौटेंगे। अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई थी। 
अमिताभ ने ब्लॉग पर लिखा, 'बढ़ती उम्र के साथ झंझावातों से घिरा हूं, सेहत के इस फेर में हर तरह से एक नली गुजर रही है। किसी में सलाइन वॉटर, किसी से इंजेक्शन तो कहीं एक ओर सोनोग्राफ मीटर है। शरीर को इस वक्त कई तरह की सुरंगों से होकर गुजरना पड़ रहा है। इंजेक्शन से शरीर में दवा पहुंचाई जा रही है और सफेद लिबाज में धरती के देवदूत कह रहे हैं कि अब रुको, आराम करो लेकिन मैं उठूंगा, काम पर लौटूंगा और अपने तमाम प्रशंसकों के बीच पूरी ऊर्जा के साथ उनके मनोरंजन के लिए लौटूंगा।'





'बाला' ने बॉक्स ऑफिस पर दी दस्तक 





बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' रिलीज हुई। आयुष्मान खुराना के अलावा फिल्म में भूमि पेडनेकर, यामी गौतम, सीमा पाहवा और सौरभ शुक्ला हैं। इस फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक हैं जबकि निर्माता दिनेश विजन हैं। फिल्म को अमर उजाला ने अपने रिव्यू में साढ़े तीन स्टार दिए हैं।

 



अयोध्या फैसले पर सितारों के रिएक्शन
कई साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या की विवादित जमीन पर फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने फैसले में कहा कि विवादित ढांचे की जमीन हिंदुओं को दी जाए। मुस्लिमों को मस्जिद के लिए अलग जमीन दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बॉलीवुड सितारों ने भी रिएक्शन दिए हैं। अनुपम खेर ने ट्वीट किया- 'अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम। सबको सन्मति दे भगवान।' स्वरा भास्कर ने लिखा- 'रघुपति राघव राजा राम.. सब को सन्मति दे भगवान।' फरहान अख्तर ने लिखा था- 'मेरी आप सभी लोगों से गुजारिश है कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें। जो भी फैसला हो चाहे आपके पक्ष या विपक्ष में उसे स्वीकारें। जय हिंद।' 

 

कास्टिंग काउच पर अभिनेत्री का खुलासा
अभिनेत्री ईशा कोपिकर ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया। ईशा कोपिकर ने बताया कि 'एक फिल्म निर्माता ने मुझसे कहा था कि एक फिल्म बन रही है। तुम्हें अभिनेताओं की गुड बुक में रहने की जरूरत है इसलिए मैंने उन्हें कॉल किया है। अभिनेता ने मुझे अपने पूरे दिन का शेड्यूल बताया। वो अभिनेता सुबह जल्दी उठता है और जिम जाता है। इसके बाद उस अभिनेता ने मुझे उनकी डबिंग और कुछ काम के दौरान मिलने के लिए बुलाया।'
बातचीत में ईशा ने आगे कहा- 'उसने मुझसे पूछा कि मैं किसके साथ आ रही हूं। तो मैंने उन्हें कहा कि मैं अपने ड्राइवर के साथ आऊंगी। इसके बाद उसने कहा कि किसी के साथ मत आना। मैंने कहा कि मैं कल फ्री नहीं हूं। मैं आपको बाद में बता दूंगी। इस घटना के बाद मैंने प्रोड्यूसर को कॉल किया और कहा कि उन्हें मेरे टैलेंट पर मुझे कास्ट करना चाहिए। एक रोल के लिए मुझे ये सब काम करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।'

नखरे' दिखाने लगीं रानू मंडल
रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर गुजारा करने वाली रानू मंडल की किस्मत ऐसी पलटी कि वो सोशल मीडिया की स्टार बन गईं। पिछले दिनों रानू का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो मीडिया को एटीट्यूड दिखा रही हैं। जब मीडिया उनसे सवाल पूछता है तो वो कुछ खाते हुए उनकी बातों की नजर अंदाज कर देती हैं। उनके चेहरे के हाव भाव बताते हैं कि उन्हें सवालों से कोई फर्क नहीं पड़ता। इस वीडियो में रिपोर्टर रानू से उनकी तारीफ करते हुए सवाल पूछती है कि सपने सच होते है, आपको इतने बड़े पैमाने पर सफलता मिली है...  इस बीच रानू पहले तो अपने बैग से निकालकर कुछ खाती हैं और फिर इधर-उधर देखकर कहती हैं कि उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया। इसके बाद रिपोर्टर अपने सवाल को दोबारा पूछती है। वीडियो के सामने आने के बाद रानू को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।