Airtel ने ब्रॉडबैंड प्लांस को किया अपग्रेड, 100 Mbps की स्पीड से मिलेगा 'अनलिमिटेड डाटा'
एयरटेल (Airtel) ने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए अपने ब्रॉडबैंड प्लांस को अपडेट किया है। अब कंपनी के यूजर्स को 799 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा मिलेगा। इसके अलावा 150 जीबी का डाटा दिया जाएगा। साथ ही, कंपनी 1,999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को भी साइट से हटाया है। सूत्रों की मानें तो एयरटेल रिलायंस जियो और बीएसएनएल जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगी। तो चलिए जानते हैं कि यूजर्स को इन प्लांस में कितना डाटा मिलेगा...

 


इन प्लान को किया अपग्रेड



रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने 799 रुपये, 999 रुपये, 1,499 रुपये और 3,999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को अपग्रेड किया हैं। इसके साथ ही एयरटेल ने डाटा रोलओवर की सुविधा भी हटा दी है। फिलहाल, पोस्टपेड प्लान वाले यूजर्स को यह सेवा मिलेगी।




एयरटेल का 799 रुपये वाला प्लान 



अपडेट के बाद यूजर्स को इस प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड से 150 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही, कॉलिंग के लिए लैंडलाइन कनेक्शन भी दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स एयरटेल एक्सट्रीम एप के जरिए प्रीमियम कंटेंट देख सकेंगे।




एयरटेल का 999 रुपये वाला प्लान 



यूजर्स को इस प्लान में 200 एमबीपीएस की स्पीड से 300 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही यूजर्स लैंडलाइन कनेक्शन के जरिए अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को तीन महीने के लिए नेटफ्लिक्स, एक महीने के लिए अमेजन प्राइम, जी5 और एयरटेल एक्सट्रीम एप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।




एयरटेल का 1,499 रुपये वाला प्लान



कंपनी के उपभोक्ताओं को इस प्लान में 500 जीबी डाटा की एफयूपी लिमिट मिलेगी। साथ ही यूजर्स मुफ्त में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और जी5 कंटेंट को एक्सेस कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।




एयरटेल का 3,999 रुपये वाला प्लान 



यूजर्स को एयरटेल के वीआईपी प्लान में एक जीपीएस की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। साथ ही उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी मिलेगी। वहीं, यूजर्स नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और जी5 कंटेंट को मुफ्त में देख सकेंगे।




हैदराबाद और विशाखापटनम में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा



हैदराबाद और विशाखापटनम के यूजर्स को एयरटेल के सभी ब्रॉडबैंड प्लान में अनलिमिटेड कॉल और डाटा दिया जा रहा है। वहीं, इन राज्यों में कंपनी ने अपने प्लान की कीमतों में बदलाव नहीं किया है।




299 रुपये की अतिरिक्त चार्ज देने पर मिलेगा अनलिमिटेड डाटा 



अगर यूजर्स अपने प्लान में अनलिमिटेड डाटा प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें 299 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। उदाहरण के तौर पर 799 रुपये के प्लान में 150 जीबी डाटा मिलेगा, अगर यूजर 299 रुपये का चार्ज देते हैं, तो उन्हें अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।